सुपौल। नगर पंचायत सिमराही में रविवार से स्वच्छता को लेकर एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर क्षेत्र में डस्टबीन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसका नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर को साफ-सुथरा और कूड़ा-मुक्त बनाना है। ईओ वीणा वैशाली ने बताया कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हर नागरिक की दिनचर्या का हिस्सा बननी चाहिए। प्रत्येक घर में डस्टबीन होने से कचरे को एकत्र करने में सुविधा होगी और गलियों में गंदगी फैलने से रोका जा सकेगा।
कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 13 से डस्टबीन वितरण की शुरुआत की गई है। इसके बाद अन्य वार्डों में भी चरणबद्ध तरीके से यह अभियान तेज़ी से संचालित किया जाएगा ताकि पूरे नगर को डस्टबीन की सुविधा मिल सके।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत की यह पहल खुले में कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह केवल स्वच्छता ही नहीं, बल्कि स्वस्थ नगर की दिशा में भी एक प्रयास है।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सफाई निरीक्षक, सफाईकर्मी, अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। लोगों में इस योजना को लेकर उत्साह देखा गया और उन्होंने नगर पंचायत की इस पहल की सराहना करते हुए इसे व्यवहारिक और आवश्यक बताया।
कोई टिप्पणी नहीं