- बीएलओ द्वारा फार्म वितरण से लेकर पोर्टल पर अपलोड तक की प्रक्रिया तेज, नदी पार पंचायतों में नाव से पहुंच रहे कर्मी
सुपौल। सुपौल जिले में इन दिनों मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रक्रिया जोरों पर है। इस अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा मतदाताओं को एन्युमरेशन फार्म का वितरण किया जा रहा है, साथ ही भरे हुए फार्मों को डिजिटल रूप से पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है।
प्रखंड पिपरा में बीएलओ द्वारा प्राप्त एन्युमरेशन फार्म को नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य समय पर पूरा किया जा सके। वहीं, सुपौल प्रखंड के तेलवा पंचायत की स्थिति थोड़ी भिन्न है। यह पंचायत कोसी नदी के पार अवस्थित है, जिस कारण बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को मतदाताओं तक फार्म पहुंचाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बावजूद कर्मी पूरे समर्पण के साथ कार्य में जुटे हुए हैं।
उधर छातापुर प्रखंड में भी बीएलओ द्वारा फार्म वितरण कार्य का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं कर रहे हैं। उन्होंने बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पारदर्शिता एवं सटीकता के साथ कार्य करने पर जोर दिया।
जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष अभियान न सिर्फ मतदाता सूची को अद्यतन करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आम नागरिकों की भागीदारी भी सुनिश्चित हो रही है। अभियान के दौरान सभी बीएलओ, सुपरवाइजर एवं पदाधिकारियों की भूमिका सराहनीय मानी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं