सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 एमएल के 69 बोतल नेपाली दिलवाले सूफी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद एसआई मनीष कुमार एवं पीटीसी सन्नी कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। बैजनाथपुर नहर के समीप पुलिस ने एक युवक को बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर प्लास्टिक बोरा लेकर जाते हुए देखा। पुलिस को देख युवक भागने लगा, जिसे चौकीदार शंभू पासवान के घर के समीप सड़क किनारे पुलिस बलों की मदद से खदेड़कर पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान युवक के पास से 69 बोतल नेपाली निर्मित शराब बरामद की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान कड़हरवा पंचायत वार्ड संख्या-9 निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से शराब और बाइक को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है और किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं