- जिला प्रशासन और पुलिस ने दिए सख्त निर्देश, सोशल मीडिया व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर
सुपौल। आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर बुधवार को लहटन चौधरी सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे, अनुशासन और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। जिले में वर्षों से इस पर्व को मिल-जुलकर मनाने की परंपरा रही है और इस बार भी प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि त्योहार के आयोजन में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।
डीएम ने कहा कि अफवाह फैलाने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। ऐसे किसी भी प्रयास पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बिजली, पानी, चिकित्सा, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित विभागों को पहले ही आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुहर्रम के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के जुलूस निकालता है तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी, और वीडियो ग्राफी के आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई होगी। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि डीजे के साथ निकाले गए किसी भी जुलूस पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, और इस पर पैरवी करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने की अनुमति होगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने कहा कि जुलूसों की सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिले के सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जुलूस मार्गों पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने आम जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा न करें, और किसी भी तरह की संदिग्ध सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।
एसपी ने कहा कि बाइकर्स गैंग और हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी को भी माहौल बिगाड़ने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी समुदायों का सहयोग अपेक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं