Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जदयू कार्यालय में वर्चुअल बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय



सुपौल। जदयू जिला कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में शुक्रवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, वरिष्ठ नेता ललन सर्राफ, अनिल हंगरे, और चंदन सिंह वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।

बैठक में चुनाव आयोग से संबंधित दिशानिर्देशों पर चर्चा की गई और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से वंचित न हो। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी द्वारा चयनित बीएलए-01 के साथ प्रत्येक बूथ पर 10-10 जदयू कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि पार्टी अब बीएलए-02 की भी नियुक्ति करेगी ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में और अधिक सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी 11 पहचान दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत कर कोई भी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है और किसी का नाम बिना उचित कारण के नहीं हटाया जाएगा।

बैठक में सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना चाहिए और इस पर पार्टी कार्यकर्ता विशेष ध्यान दें।

वहीं, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि अब चुनावी तैयारी का आगाज़ हो चुका है और सभी जदयू कार्यकर्ता अभी से ही बूथ स्तर पर सक्रिय होकर काम में लग जाएं।

इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जैसे रामबाबू कुशवाहा, खुर्शीद आलम, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, सत्यनारायण यादव, किशन मंडल, जीवन सिंह, सतनारायण यादव, इंजीनियर संतोष यादव, गगन ठाकुर, उदयानंद विश्वास, हरिमोहन विश्वास, ऋषभ मंडल, ओम प्रकाश कामत, सोनम सरदार, हरि शर्मा, सिकंदर सरदार सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं