Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

  •  डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य



सुपौल। प्रतापगंज थाना परिसर में आगामी 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अमरेश कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने की। इस बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न पंचायतों से आए मुस्लिम समाज के बंधुओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सुपौल जिले की परंपरा रही है कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाए जाते हैं। मुहर्रम का पर्व भी शांति और सद्भाव के वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए सभी समुदायों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने यह भी अपील की कि कोई असामाजिक तत्व कार्यक्रम में शामिल न हो, इस पर सतर्कता बरती जाए।

थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बैठक में स्पष्ट किया कि पर्व के अवसर पर डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे संचालकों को इस संबंध में पहले ही सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। गत वर्ष जहां 19 लाइसेंस जारी किए गए थे, वहीं इस वर्ष अब तक 25 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

थानाध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया कि यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधि की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

बैठक में पूर्व विधायक लखन ठाकुर, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, सीओ आशु रंजन, बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष जय प्रकाश जया, भाजपा अध्यक्ष संतोष भिंडवार, सरपंच मो. मजीद साफी, रामेश्वर यादव, प्रदीप बसेदार, उमेश गांधी, ललित भगत, हरिन्दनन रजक, नुरूल हौदा, जफरूल हसन, मो. मोहासीन, मो. ईश्रायल, मो. शहाबुद्दीन, शमशेर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं