- मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा की अध्यक्षता में लिए गए अहम निर्णय
सुपौल। नगर परिषद सभागार में आयोजित सामान्य बैठक में शहर के प्रशासनिक और विकासात्मक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने की। इस दौरान होल्डिंग टैक्स वसूली, अतिक्रमण हटाने और जैम पोर्टल के माध्यम से खरीद जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में कई वार्ड पार्षदों ने सुझाव दिया कि होल्डिंग टैक्स की वसूली से पहले नगर परिषद को सभी वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाना चाहिए। इसके उपरांत प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर टैक्स वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। मुख्य पार्षद ने इस सुझाव की सराहना की और शीघ्र इस योजना को लागू करने का आश्वासन दिया।
बैठक में वार्ड संख्या 02 और 09 में बढ़ते अतिक्रमण के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई। मुख्य पार्षद ने बताया कि जिला प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा बार-बार नगर परिषद से जवाब मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर नापी कर अतिक्रमण चिह्नित करने का अनुरोध किया गया है।
मुख्य पार्षद ने यह भी बताया कि यदि भविष्य में लोहियानगर रेलवे ढाला बंद होता है, तो विद्यापुरी की सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग में लाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
बैठक में पार्षदों ने नगर की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर सक्रिय भागीदारी दिखाई। मुख्य पार्षद ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेने और शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कोई टिप्पणी नहीं