सुपौल। मुहर्रम पर्व को लेकर शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार की शाम भपटियाही थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च राजस्व अधिकारी राकेश रंजन एवं थाना अध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत शाहपुर पृथ्वीपट्टी गांव से हुई, जो शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत, छिटही हनुमान नगर पंचायत, झिल्लाडुमरी पंचायत, लौकहा पंचायत और भपटियाही पंचायत के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए वापस भपटियाही थाना परिसर में समाप्त हुआ।
अधिकारियों ने इस दौरान आम लोगों से अपील की कि वे मुहर्रम का त्योहार आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है तथा किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है।
राजस्व अधिकारी राकेश रंजन ने कहा कि मुहर्रम पर्व शांति और सौहार्द का प्रतीक है। इसे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी है।
थाना अध्यक्ष संजय दास ने आमजन से अफवाहों से बचने और किसी भी प्रकार की शंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की।
इस फ्लैग मार्च में एसआई आकाश आनंद, शौर्य दिगयानशु, रामराज सिंह, एएसआई विनय कुमार, जेपी सिंह, मनु कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं