सुपौल। उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने शनिवार को डगमारा स्थित पंचायत सरकार भवन में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर, पंचायत सचिव सहित संबंधित कर्मियों से अद्यतन कार्य की जानकारी ली गई।
डीडीसी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र मतदाता एम्यूरेशन फॉर्म भरने से वंचित न रहे। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को फील्ड में सक्रियता बढ़ाने और आम लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।
इस मौके पर निर्मली प्रखंड विकास पदाधिकारी आरुषि शर्मा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पुनरीक्षण कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। बीडीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर सर्वे करें और हर पात्र व्यक्ति का फॉर्म भरवाकर उसे समय पर सिस्टम में अपलोड करें।
समीक्षा बैठक के बाद डीडीसी सारा अशरफ ने स्वयं क्षेत्र का दौरा कर डोर-टू-डोर निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों से सीधा संवाद स्थापित कर कार्यों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
डीडीसी ने कहा कि मतदाता सूची अद्यतन का कार्य जनहित से जुड़ा है। इसमें सभी का सक्रिय सहयोग आवश्यक है ताकि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। अपने-अपने मोहल्लों में व्यापक जनजागरूकता फैलाएं। एम्यूरेशन फॉर्म में 11 कॉलम में से किसी एक प्रमाण-पत्र के साथ फॉर्म भरवाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं