सुपौल। सिविल सर्जन डॉ. ललन ठाकुर ने सोमवार को मरौना प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीपीसी भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने दवा काउंटर, पंजीकरण काउंटर, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, लैब, प्रसव कक्ष, परिवार नियोजन इकाई, परामर्श कक्ष, दवा भंडार और आउटसोर्सिंग व्यवस्था सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान आउटसोर्सिंग कर्मियों को साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं, चल रही आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में डॉ. ठाकुर ने दस्त, स्वच्छ पेयजल और बाढ़ की स्थिति से निपटने को लेकर कई अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना जरूरी है, विशेषकर बारिश और बाढ़ के मौसम में जलजनित बीमारियों को लेकर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर डॉ. बी.के. पासवान, डॉ. बिनोद झा, हबीबुर रहमान, मुरली मनोहर, रविंद्र कुमार साह, चंदन कुमार वर्मा, दिनेश प्रजापति, रेखा कुमारी, कमला बती समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं