सुपौल। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्तादेश तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा और सर्व शिक्षा अभियान सुपौल के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीआरसी के तत्वावधान में पब्लिक हाई स्कूल प्रतापगंज के मैदान में संपन्न हुआ।
मशाल कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और यह प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है।
पब्लिक हाई स्कूल प्लस टू के एचएम डॉ. अजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं की खोज के लिए चलाए जा रहे मशाल अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को मंच देने का एक सराहनीय प्रयास है।
बीआरसी संयोजक नीतीश यादव ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान के तहत 5 से 8 जुलाई तक विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भीषण गर्मी के बावजूद साइक्लिंग, बाल थ्रो, सभी प्रकार की दौड़ और लॉन्ग जंप जैसी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक कराई गईं। शेष खेलों का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा, जिसके उपरांत विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में छह स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों—मुकेश कुमार जायसवाल, शिवशंकर कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार गुप्ता, अंशु कुमार और लालू प्रसाद का अहम योगदान रहा। मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्र और अभिभावक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं