Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सीमावर्ती लोगों के लिए एसएसबी का रोजगारपरक प्रयास : पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण जारी

  •  एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण जारी




सुपौल। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय वीरपुर द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 22 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण कोर्स में स्थानीय नागरिकों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को रोजगारपरक कौशल से जोड़ना है ताकि वे स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ा सकें। शनिवार को सभी प्रतिभागियों को पोल्ट्री फार्म का भ्रमण कराया गया, जिससे उन्हें व्यावहारिक जानकारी मिल सके।

कमांडेंट सिंह ने बताया कि एसएसबी का आदर्श वाक्य "सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व" सिर्फ सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों के जीवनस्तर को ऊपर उठाने की भी पूरी जिम्मेदारी निभा रही है।

उन्होंने कहा कि एसएसबी न केवल राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के साथ मित्रता पूर्ण संबंध कायम रखते हुए उन्हें रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर भी प्रदान करती है।

प्रशिक्षण में भाग ले रहे ग्रामीणों ने एसएसबी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओं से स्थानीय युवाओं और महिलाओं को एक नई दिशा मिल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं