सुपौल। भपटियाही थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता राजस्व अधिकारी राकेश रंजन ने की।
राजस्व अधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में प्राप्त दोनों पक्षों के कागजातों की गहनता से जांच के बाद चार मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। इसके अतिरिक्त सात नए मामलों के आवेदन भी प्राप्त हुए, लेकिन उनमें से अधिकांश में आपसी सहमति नहीं बन पाने या आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में तत्काल समाधान संभव नहीं हो सका।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक शनिवार को इस तरह का जनता दरबार आयोजित किया जाता है, जिसमें भूमि विवाद से संबंधित छोटे-छोटे मामलों को प्राथमिकता दी जाती है। अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे पंचायत स्तर पर आपसी संवाद और समझदारी से छोटे-मोटे विवादों का समाधान करें, जिससे न्यायिक प्रक्रिया पर अनावश्यक बोझ न बढ़े।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजय कुमार दास, एएसआई विनय कुमार, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, नवीन ठाकुर सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
राजस्व अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि आम लोगों को उनके विवादों का शीघ्र समाधान सुलभ हो और भूमि संबंधी मामलों में लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो।
कोई टिप्पणी नहीं