Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुहर्रम पर्व पर निकला विशाल जुलूस, गांधी मैदान में उमड़ा जनसैलाब


सुपौल। मुहर्रम पर्व के अवसर पर रविवार को सुपौल शहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया। शहर के विभिन्न मोहल्लों से या अली, या हुसैन के नारों के साथ जुलूसों की शुरुआत हुई, जो गांधी मैदान में निशान मिलान के साथ संपन्न हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।

जुलूस के दौरान अखाड़ों में युवाओं ने पारंपरिक हथियारों के साथ लाठी-डंडे के हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे। ढोलक की थाप पर युवाओं के प्रदर्शन ने माहौल को जीवंत बनाए रखा। जुलूस की अगुवाई मुहर्रम कमेटियों के खलीफा कर रहे थे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं एसडीपीओ आलोक कुमार खुद मौके पर तैनात रहे। पुलिस की स्कॉर्ट पार्टी के साथ संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने महावीर चौक पर पहुंचकर जुलूस का जायजा लिया और उसके बाद पैदल गांधी मैदान की ओर रवाना हुए।

मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न मोहल्लों से आए ताजिए गांधी मैदान पहुंचे, जहां युवाओं ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ युवा जख्मी भी हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया और इलाज कराया गया।

जुलूस में शामिल लोगों का शहरवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महावीर चौक पर सार्वजनिक पूजा समिति के बैनर तले नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की अगुवाई में हजारों लोगों को शरबत एवं ठंडा पानी पिलाया गया।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनीष सिंह, विनय भूषण सिंह, सुनील सिंह, गिरीश चंद्र ठाकुर, मिक्कू सिंह, मनोज सिंह, राकेश जैन, गगन ठाकुर, सुनील चौधरी, मो. जमालउद्दीन, राजा हुसैन, मो. अकबर, मो. इकबाल, खुर्शीद आलम, कन्हैया सिंह सिहोलिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्य पार्षद श्री झा ने कहा कि यह जिला सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है, इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में नगर परिषद द्वारा लाइटिंग, माइकिंग, पेयजल सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई थीं।

वहीं दूसरी ओर चकला निर्मली से भी मुहर्रम का जुलूस निकाला गया, जिसमें डॉ. विजय शंकर चौधरी, अनोज कुमार आर्य समेत कई लोग शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं