सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने मरौना प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत सरकार भवनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और पारदर्शिता की गहराई से जांच की।
निरीक्षण की शुरुआत ग्राम पंचायत बेलही स्थित पंचायत सरकार भवन से हुई, जहां जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया है। इस पर उन्होंने गंभीर नाराजगी जताते हुए मौके पर उपस्थित कनीय अभियंता (एल.ए.ई.ओ.) को भवन के अग्रिम भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने गनौरा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया, जहां कार्य संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति बनाए रखने के लिए संवेदक को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मरौना प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी कुमार गौरव और तकनीकी सहायक प्रभु मंडल भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो, इसके लिए लगातार निरीक्षण और निगरानी जरूरी है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायित्व निभाने और कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की चेतावनी भी दी।
कोई टिप्पणी नहीं