सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सुपौल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एवं भवन प्रमंडल), तथा निर्माण कार्य से जुड़ी कार्यान्वयन एजेंसियां उपस्थित रहीं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंडवार एवं ग्राम पंचायतवार पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों का दैनिक निरीक्षण करें तथा निरीक्षण की स्थिति को फोटो सहित Epicollect5 एप पर अपलोड करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और कार्यों की निगरानी बेहतर ढंग से हो सके।
जिलाधिकारी ने निर्माण में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन संवेदकों द्वारा निर्माण कार्य में प्रगति नहीं लायी जा रही है, उन्हें नोटिस जारी किया जाए। यदि इसके बावजूद वे कार्य में सुधार नहीं करते हैं, तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, सुपौल को यह निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन शाम 4 से 5 बजे तक संबंधित कार्यपालक अभियंताओं, कनीय अभियंताओं और स्थल पर कार्यरत मानवबल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्माण स्थल की स्थिति की समीक्षा करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण, समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हो, यह सुनिश्चित करना सभी संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है। बैठक में समन्वय एवं जवाबदेही बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं