सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत भवन परिसर में विभिन्न पंचायतों से आए स्वच्छताकर्मियों और स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने अपने आठ सूत्री मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में 350 से अधिक कर्मियों ने भाग लिया।
कर्मियों का आरोप है कि पिछले 11 महीनों से उन्हें सरकार द्वारा दिए जाने वाले मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। उनका कहना था कि आज के समय में 100 रुपये में कुछ भी संभव नहीं है। हमसे रोजाना दो से चार घंटे तक काम लिया जाता है, जिससे अन्य काम करने का समय भी नहीं बचता। इतनी कम राशि में गुजारा करना बेहद कठिन हो गया है।
स्वच्छताकर्मियों ने स्पष्ट कहा कि बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान किया जाए और मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, तभी उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार संभव है।
प्रदर्शन में केशव मेहता, ज्योति कुमारी, कौशल्या कुमारी, संजीव कुमार मेहता, परवेज, सोनिया देवी, आभा कुमारी, सरस्वती देवी, प्रेमलता देवी सहित बड़ी संख्या में स्वच्छताकर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं