सुपौल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुपौल की ओर से आगामी लोक अदालत (13 सितंबर 2025) को सफल बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुपौल के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने की।
बैठक में सभी न्यायिक अधिकारियों को अधिक से अधिक सुलह योग्य मामलों को चिन्हित करने और पक्षकारों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया। अब तक जिले के विभिन्न न्यायालयों द्वारा 1200 से अधिक मामलों की पहचान कर नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राहुल उपाध्याय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गजनफर हैदर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलीप सिंह, सुनील कुमार, निशिकांत ठाकुर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अफजल आलम, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम गुरु दत्त शिरोमणि, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी श्याम नाथ शाह समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं