सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 8 में 15वीं वित्त आयोग की राशि से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 90 का उद्घाटन शुक्रवार को प्रमुख डेजी कुमारी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, प्रभारी सीडीपीओ रंजनी गुप्ता, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, एलएस रंजन कुमारी, आमला कुमारी, मंजू कुमारी, सेविका कोमल देवी सहित बच्चे और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बीडीओ ने बताया कि पंचायत समिति की अनुशंसा पर 14 लाख 98 हजार रुपये की राशि से इस मिनी केंद्र को मॉडल स्टीमेट के तहत अपग्रेड कर सुसज्जित भवन के रूप में तैयार किया गया है। उद्घाटन के बाद प्रमुख ने सेविका को भवन की चाबी सौंपी।
सेविका कोमल देवी ने जानकारी दी कि केंद्र में वर्तमान में 40 बच्चे नामांकित हैं। नए भवन में हाल, बरामदा, कमरे, किचन, शौचालय सहित बच्चों को पढ़ाई की ओर आकर्षित करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
प्रभारी सीडीपीओ ने बताया कि अब तक यह केंद्र मिनी केंद्र के रूप में संचालित हो रहा था, जिसके कारण सहायिका का पद स्वीकृत नहीं था। उन्होंने कहा कि रिक्त पद पर बहाली निकलते ही सहायिका की नियुक्ति कर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं