सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी के जवानों ने गुरुवार की देर शाम मानव तस्करी के संभावित प्रयास को विफल करते हुए 17 वर्षीय लड़की को बचाया।
कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी दी कि भारत-नेपाल सीमा पर बॉर्डर पिलर संख्या 206/7 के समीप चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एसएसबी जवानों ने नेपाल जा रही एक युवती को संदिग्ध हालात में रोककर पूछताछ की। जांच में पता चला कि मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनिया गांव निवासी दीपक कुमार (26 वर्ष) युवती को घरवालों को बताए बिना बहला-फुसलाकर नेपाल ले जा रहा था।
परिस्थिति को देखते हुए एसएसबी ने मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्रवाई करते हुए पकड़े गए युवक और किशोरी को भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया।
इस दौरान एसएसबी के सा. उप निरीक्षक कांचा सोनार, जवानों की टीम तथा मानव तस्कर रोधी इकाई से मुख्य आरक्षी रवि कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं