सुपौल। हाल ही में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा वीरपुर एयरपोर्ट परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट परिसर के पश्चिमी भाग में 10 से 15 एकड़ भूमि पर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि बसंतपुर सीओ को खेसरा स्तर पर जमीन की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है ताकि रैयतों को मुआवजा प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिग्रहित जमीनों का डुगडुगी बजाकर तमिला किया जाएगा।
बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित रनवे 180 मीटर चौड़ा और तीन किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा।निरीक्षण के दौरान एडीएम सच्चिदानंद सुमन, एसडीएम नीरज कुमार, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, राजस्व कर्मी और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं