सुपौल। छातापुर ब्लॉक चौक स्थित यात्री निवास भवन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल के विभागीय संयोजक (कोशी क्षेत्र) मुकेश कुमार यादव ने की।
समारोह की शुरुआत ‘ॐ’ उच्चारण एवं एकामक्तता व विजय महामंत्र के जाप से हुई, जबकि समापन हर-हर महादेव के जयघोष के साथ किया गया।
विभागीय संयोजक मुकेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक संगठन है, जो सनातन धर्म का रक्षक है और हिंदुओं के हित में सदैव चिंतन करता है। उन्होंने कहा कि संगठन का प्रमुख दायित्व मठ-मंदिर की रक्षा करना, लव जिहाद का विरोध करना, पौराणिक मंदिरों व धरोहरों का जीर्णोद्धार करना है।
उन्होंने आगे कहा कि विहिप ने बीते 60 वर्षों के संघर्ष में अनेक धार्मिक आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। राम मंदिर आंदोलन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसके परिणामस्वरूप अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया। यादव ने यह भी कहा कि देशभर में कई पौराणिक मंदिर और शिवालय ऐसे हैं जिन्हें विदेशी आक्रांताओं ने ध्वस्त कर कब्जा कर लिया था, और विहिप अपने संघर्ष की बदौलत उन धरोहरों को पुनः प्राप्त कर खोई हुई पहचान लौटाएगी।
कार्यक्रम में जिला सहसंयोजक आलोक कुमार, प्रखंड मंत्री दीपक कुमार, प्रखंड संयोजक गोलू कुमार, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख अनिल ठाकुर, प्रखंड सहमंत्री राहुल सिंह, ब्लॉक उपासना केंद्र प्रमुख सोनू यादव समेत अमरेन्द्र, आशीष, गयानंद, मिथिलेश, सुमन, नरोत्तम, वीरेंद्र आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं