सुपौल। राजस्व महाअभियान के तहत बसंतपुर प्रखंड में शनिवार को भगवानपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अब तक प्रखंड में कुल 18 हजार पर्चों का वितरण किया जा चुका है।
शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे बसंतपुर अंचल अधिकारी (सीओ) हेमंत अंकुर ने बताया कि अभियान का उद्देश्य है कि हर भूस्वामी इसका हिस्सा बने और अपने दस्तावेज़ जमा करें। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले इस राजस्व महाअभियान के दौरान प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में दो-दो शिविर लगाए जाएंगे। भगवानपुर पंचायत में अगला शिविर 30 अगस्त को आयोजित होगा।
शनिवार को लगे शिविर में बड़ी संख्या में भूस्वामी पहुंचे और अपने आवेदन ऑनलाइन करवाए। सीओ ने बताया कि अब तक बसंतपुर, भीमनगर, भगवानपुर और रतनपुर पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा चुका है।
अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी जागरूकता अभियान में जोड़ा गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं