सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में सोमवार को जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के तहत बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसुराज के नेता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रशांत किशोर आम जनता के बीच बिहार की मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास से जुड़े मुद्दों पर संवाद करेंगे।
अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जनसुराज पार्टी का उद्देश्य बिहार को जाति और सत्ता संघर्ष से ऊपर उठाकर विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है। प्रशांत किशोर की यह यात्रा उनके द्वारा शुरू की गई बिहार बदलाव यात्रा का हिस्सा है, जिसके तहत वे राज्य के कोने-कोने में जाकर जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। अब तक की यात्रा में उन्हें ग्रामीण इलाकों, विशेषकर युवाओं और किसानों से विशेष समर्थन मिला है।
कार्यक्रम को लेकर जनसुराज कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है और गांधी मैदान में जनसभा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पार्टी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रचार अभियान भी तेज कर चुके हैं।
अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर सोमवार की रात सुपौल में विश्राम करेंगे और अगले दिन यानी मंगलवार को वे कोसी तटबंध का निरीक्षण करेंगे। तटबंध के हालात का जायजा लेकर वे स्थानीय लोगों की बाढ़ और विस्थापन से जुड़ी समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं