सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने शनिवार की देर रात पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 26.55 के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए 621 लीटर नेपाली शराब जब्त की।
कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है। इसी आधार पर एसएसबी और भपटियाही थाना पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी का गठन किया गया। देर रात करीब 11:20 बजे गश्ती दल मौके पर पहुंचा तो चार व्यक्ति बोरी में सामान लेकर गांव की ओर जाते दिखे।
नाका पार्टी को देखते ही सभी आरोपी अंधेरे, बाढ़ और झूट की खेती का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके पर छोड़ी गई 21 बोरियों की तलाशी लेने पर उसमें कुल 621 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। जब्त शराब को कागजी कार्रवाई के बाद भपटियाही थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान एसएसबी के निरीक्षक सामान्य प्रकाश चंद्र झा, अन्य जवानों के साथ बिहार पुलिस के उप निरीक्षक रामराज सिंह और बलकर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं