सुपौल। आगामी 26 अगस्त को सुपौल की पावन धरती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव तथा वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश साहनी के आगमन की तैयारी को लेकर शनिवार को वीआईपी पार्टी सुपौल की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलेभर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाएं। बैठक की अध्यक्षता वीआईपी पार्टी सुपौल के जिलाध्यक्ष विजेंदर मुखिया ने की।
इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी भोगी साहनी, जिला प्रभारी बुधन मुखिया, जिला महासचिव सुरेश मुखिया, जिला प्रधान महासचिव गिरधारी मुखिया, आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर मुखिया, जिला युवा अध्यक्ष अर्जुन कुमार, सुपौल प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मुखिया, आईटी सेल जिला प्रभारी लाल मुखिया, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर मुखिया, जिला उपाध्यक्ष डोमी मुखिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर मुखिया, राम कुमार मुखिया, जिला प्रवक्ता रामरूप मुखिया, शिवम् कुमार सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में सभी नेताओं ने 26 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया।
कोई टिप्पणी नहीं