Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 : कबड्डी मुकाबलों में निर्मली व सुपौल ने मारी बाजी




सुपौल। मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 के तीसरे दिन का आगाज आज कबड्डी अंडर-16 बालक वर्ग के मैच से हुआ। उद्घाटन मुकाबले में सुपौल ने सरायगढ़ को पराजित किया, जबकि दूसरे मैच में छातापुर ने किशनपुर को हराया। तीसरे मुकाबले में निर्मली ने मरौना पर जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

कबड्डी अंडर-16 बालिका वर्ग में पहला मैच किशनपुर और छातापुर के बीच खेला गया, जिसमें किशनपुर विजयी रहा। दूसरा मुकाबला सुपौल बनाम सरायगढ़ में सुपौल के पक्ष में गया, जबकि तीसरे मैच में मरौना ने निर्मली को हराया। चौथे मैच में प्रतापगंज ने राघोपुर को मात दी।

लीग मैचों के बाद बालिका अंडर-16 वर्ग के फाइनल में सुपौल ने किशनपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, बालक अंडर-16 वर्ग के फाइनल में निर्मली ने सुपौल को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं