सुपौल। पिपरा विधायक रामविलास कामत ने शनिवार को तुलापट्टी गांव निवासी एवं डीएमसीएच दरभंगा के छात्र रहे मृतक राहुल कुमार के परिजनों से मुलाकात कर इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने मृतक की पत्नी तन्नू प्रिया और बहन को भरोसा दिलाया कि वे भाई बनकर न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाकर ही दम लेंगे।
विधायक ने कहा कि वे पहले ही दरभंगा के डीएम और एसपी से इस मामले पर बातचीत कर चुके हैं और स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार अकेला नहीं रहेगा।
गौरतलब है कि 5 अगस्त को लव मैरिज से नाराज पिता प्रेमशंकर झा ने डीएमसीएच दरभंगा में घुसकर बेटी तन्नू प्रिया के सामने ही दामाद राहुल मंडल को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं