सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को भू-अर्जन की मासिक समीक्षा बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में सुपौल भू-अर्जन कार्यालय से संचालित विभिन्न परियोजनाओं सुपौल-अररिया रेल लाइन, भारतमाला परियोजना (327 ए.डी. सड़क) सरायगढ़ से लालगंज, तथा औद्योगिक क्षेत्र विकास परियोजना (मौजा सरायगढ़ एवं विशनपुर) में प्रस्तावित भू-अर्जन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु भू-अर्जन के लिए मंत्रिपरिषद में लिए गए निर्णय के आलोक में आवंटन की मांग संबंधी पत्र शीघ्र भेजने का निर्देश दिया। साथ ही, 327 ए.डी. सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे पहले से चिन्हित स्थलों को जल्द से जल्द हटाने के लिए संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल एवं वीरपुर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं