सुपौल। मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का तीसरा और अंतिम दिन जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा संपन्न किया गया। समापन समारोह में सच्चिदानंद सुमन, अपर समाहर्त्ता, सुपौल, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सुपौल, वरीय उप समाहर्ता, सुपौल तथा उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, सुपौल भी उपस्थित थे।
समारोह के दौरान अंडर-16 बालिका कबड्डी वर्ग में विजेता प्रखंड सुपौल और उपविजेता किशनपुर को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, अंडर-16 बालक कबड्डी वर्ग में विजेता निर्मली एवं उपविजेता सुपौल को और फुटबॉल अंडर-16 वर्ग में विजेता प्रखंड सुपौल एवं उपविजेता राघोपुर को सम्मानित किया गया।
साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को भी मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस प्रकार, मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का सफल समापन उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, सुपौल द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं