सुपौल। सहरसा जिले के पंचगछिया पंचायत स्थित दुर्गापुर गांव के पास बनी भारतमाला परियोजना की सड़क की घटिया गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस नेता लक्षमण कुमार झा ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि थोड़ी सी बारिश होने पर ही सड़क की हालत इस कदर खराब हो गई कि किसी वाहन के गुजरने पर गंभीर हादसे का खतरा बन सकता है।
सड़क का निरीक्षण करते हुए लक्षमण कुमार झा ने कहा कि हम जैसे ही उस सड़क से गुजर रहे थे, हमने देखा कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है। यह बताता है कि निर्माण में कितनी लापरवाही बरती जा रही है।
इस समस्या को लेकर उन्होंने जिला पदाधिकारी सहरसा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि जल्द ही पूरी सड़क की जांच नहीं की गई, तो जनता की सुरक्षा के लिए सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने अधिकारियों से तत्काल कदम उठाकर सड़क की मरम्मत और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं