Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर-विहपुर सड़क निर्माण में तेजी, भर्राही आरओबी जल्द होगा चालू


सुपौल। वीरपुर से विहपुर तक 106 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में आईएलएफएस कंपनी ने गति पकड़ ली है। बुढावे पुला पर आवागमन शुरू होने के बाद लोगों की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं। अब भर्राही में रेलवे लाइन के ऊपर बन रहा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) भी पूर्णता के करीब है।

कंपनी को लंबे समय से आरओबी पर गार्डर लगाने के लिए रेलवे विभाग से ‘सट डाउन’ आदेश का इंतजार था। आदेश मिलते ही आईएलएफएस ने युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया और अब गार्डर चढ़ाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। एडमिन मैनेजर सुमन सिंह ने बताया कि बहुत जल्द यह ओवर ब्रिज चालू हो जाएगा, जिससे भागलपुर, चौसा और उदाकिशुनगंज की ओर से आने वाले वाहनों को जाम से राहत मिलेगी और समपार फाटक पर रुकना नहीं पड़ेगा।

स्थानीय लोगों में इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर आईएलएफएस के पीडी विभुति नारायण, डीजीएम राशिद खान, एजीएम के के श्रीवास्तव, एजीएम दिना नाथ शर्मा, एजीएम एसआर पांडा, धनेश कुमार, आलोक मनी, तवरेज खान, पंकज सिंह, सौरभ सोनू, केबी सिंह सहित कई आईएलएफएस और रेलवे के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं