Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एएलवाय कॉलेज त्रिवेणीगंज में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस-2025 पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और संगोष्ठी आयोजित


सुपौल। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस-2025 के अवसर पर एएलवाय कॉलेज, त्रिवेणीगंज में भव्य पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय "युवा और सतत विकास" रखा गया था, जिसमें प्रतिभागियों ने रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और सामाजिक जागरूकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रत्येक पोस्टर में युवाओं की ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, सामाजिक समरसता और देशभक्ति की झलक देखने को मिली। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की कला कौशल और प्रयासों की प्रशंसा की।

संगोष्ठी में वक्ताओं ने युवाओं की समाज निर्माण में भूमिका, उनकी जिम्मेदारियों और नेतृत्व क्षमता पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि “युवा केवल देश का भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान में बदलाव के सबसे बड़े प्रेरक हैं। उन्हें शिक्षा, अनुशासन और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”

कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने बताया कि इस वर्ष का थीम "युवाओं द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को स्थानीय स्तर पर लागू करना और परिवर्तनकारी पहलों को आगे बढ़ाना" रखा गया है। उन्होंने युवाओं को डिजिटल युग की चुनौतियों का सामना करते हुए राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों का उत्साहपूर्ण सहभागिता देखी गई। विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर देशभक्ति और जोश का माहौल बना रहा।

इस अवसर पर प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, सूर्य नारायण यादव, राजकुमार यादव, कुलानंद यादव, विजेंद्र प्रसाद यादव, जलधर यादव, कुमारी पूनम, शंभू यादव, सुरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, निशांत कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं