सुपौल। समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन और स्थानांतरण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी सावन कुमार ने जिला स्वीप कोषांग, सुपौल के माध्यम से तैयार किए गए चार जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन रथों के जरिए जिले के सभी निर्वाचकों से अपील की जाएगी कि वे 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चल रहे विशेष अभियान के दौरान अपने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय या कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पहुंचकर स्व-घोषणा पत्र और आवश्यक दस्तावेज जमा करें। इसके साथ ही, बिहार की अंतिम मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरण या संशोधन के लिए voters.eci.gov.in पोर्टल पर भी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है।
कार्यक्रम के मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी (जिला गोपनीय शाखा) विकास कुमार कर्ण, वरीय उप समाहर्त्ता मुकेश कुमार, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक शैलेश कुमार, जिला समन्वयक (LSBA) सोनम कुमारी, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं