सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत सरकार भवन के मुखिया कार्यालय वेश्म में गुरुवार को स्वच्छता कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया चंदन राम ने की। इस दौरान पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई।
मुखिया चंदन राम ने सभी स्वच्छता कर्मियों को निर्देश दिया कि पंचायत के सभी वार्डों से प्रतिदिन या निर्धारित अंतराल पर नियमित रूप से कचरा उठाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि गंदगी और बीमारियों के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने बाजार, स्कूल परिसर, सरकारी भवनों और मुख्य सड़कों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही चेतावनी दी कि किसी वार्ड में समय पर कचरा नहीं उठाए जाने पर संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि कचरे का निपटान पंचायत में निर्धारित स्थल पर बने अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के माध्यम से ही किया जाएगा, ताकि अनियंत्रित स्थानों पर कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लग सके।
मुखिया ने ग्रामीणों से अपील की कि वे घर के आसपास और सड़क किनारे कचरा न फेंकें, बल्कि निर्धारित डस्टबिन का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ पंचायत ही स्वस्थ और सुंदर पंचायत का आधार है, और इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है।”
इस मौके पर वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव अभिशंकर सिंह, कार्यपालक सहायक रामलखन कुमार सहित सभी स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं