सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत वार्ड नंबर-10 में मंगलवार की रात एक विवाहिता की लाश फंदे से लटकी हुई मिली। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला ने आत्महत्या की है।
जानकारी के अनुसार मृतका सितारा खातून (20 वर्ष), मोहम्मद अरवाज की पत्नी, मंगलवार की देर शाम भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। रात करीब दो बजे उसके बच्चे के रोने की आवाज सुनकर सास ने खिड़की से कमरे में झाँका और देखा कि सितारा फंदे से लटकी हुई है। तुरंत आसपास के लोग जुटे और विवाहिता को फंदे से उतारा।
ग्रामीणों के अनुसार मृतका पुर्णिया जिला के बांके गांव की निवासी थी। उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व मोहम्मद अरवाज से हुई थी और उसका दो साल का पुत्र अरमान है। घटना से एक माह पूर्व अरवाज और उनका भाई अपने पिता के साथ मजदूरी करने बाहर गए थे।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं