सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा पिपरा प्रखंड में निर्माणाधीन लोहिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की समीक्षा की और जहां कार्य निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रहे थे, उन्हें समय पर पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस निरीक्षण में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य, सहायक अभियंता, BMSICL और संबंधित निर्माण एजेंसी के अभियंता उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण निर्धारित समय में पूरा होना चाहिए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ शीघ्र ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों तक पहुँच सके।
कोई टिप्पणी नहीं