Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : परमानंदपुर पैक्स से 246 बैग यूरिया जब्त, कालाबाजारी का मामला हुआ उजागर


सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत वार्ड संख्या-05 स्थित परमानंदपुर पैक्स में बुधवार को एसडीएम नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में 246 बैग यारा ब्रांड यूरिया बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजय कुमार तांती, आपूर्ति पदाधिकारी विनय कुमार, थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल, कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुसहरू शर्मा, एसएसबी सतना बीओपी के अधिकारी, सशस्त्र बल व महिला पुलिस बल मौजूद थे।

मामले की शुरुआत मंगलवार देर रात मिली गुप्त सूचना से हुई। जानकारी मिली थी कि पैक्स गोदाम में कालाबाजारी कर यूरिया छिपाकर रखा गया है, जिसे नेपाल भेजने की तैयारी थी। सूचना पर कृषि विभाग, पुलिस और एसएसबी की टीम ने रात में गोदाम को सील कर पंचायत प्रतिनिधि को निगरानी का जिम्मा सौंप दिया।

बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे एसडीएम नीरज कुमार, कृषि विभाग और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गोदाम खोला गया। जांच में पाया गया कि गोदाम में इफको कंपनी के बजाय यारा कंपनी का यूरिया रखा गया था। गिनती के बाद कुल 246 बैग यूरिया बरामद किया गया।

एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से कालाबाजारी एवं तस्करी का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पैक्स में केवल इफको कंपनी का यूरिया रखा जाना चाहिए, लेकिन यहां दूसरी कंपनी का यूरिया मिलने से मामला संदिग्ध है। इसकी जांच अनुमंडल कृषि पदाधिकारी करेंगे और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं