सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आगामी 28 अगस्त को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को एनडीए गठबंधन की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की, जबकि इसमें सुपौल जिले की सभी पांच विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह कार्यक्रम प्रभारी मनीष कुमार तथा पिपरा विधायक रामविलास कामत ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया। मनीष कुमार ने बताया कि गठबंधन नेतृत्व के निर्देश पर राज्यभर में 14 टीमों का गठन किया गया है, जो विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगी।
उन्होंने कहा कि पिपरा सम्मेलन में 8 से 10 हजार कार्यकर्ताओं की भागीदारी का अनुमान है। वहीं विधायक रामविलास कामत ने बताया कि सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडे, सांसद राधामोहन सिंह, ललन सर्राफ और लखैन्दर पासवान विशेष तौर पर शामिल होंगे। उन्होंने इसे ऐतिहासिक सम्मेलन करार दिया।
बैठक को पूर्व विधायक लखन ठाकुर, रामबाबू कुशवाहा, सीताराम मंडल, रामचन्द्र यादव, निर्धन पासवान, प्रियंका यादव, खुर्शीद आलम, सुनील कुमार पासवान, नथु पासवान, उपेन्द्र मंडल और कमलेश मंडल ने भी संबोधित किया और सम्मेलन की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं