सुपौल। विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को जिलाधिकारी सावन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी निर्वाचकों को प्रारूप मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन करने एवं दावा-आपत्ति दर्ज कराने हेतु सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस उद्देश्य से जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को मतदाता सूची से संबंधित जानकारी देगा।
उन्होंने कहा कि 01 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक चल रहे विशेष अभियान में जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक नाम जुड़वाने, संशोधन कराने या विलोपन हेतु स्व-घोषणा पत्र और आवश्यक दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने, स्थानांतरण अथवा संशोधन की सुविधा ऑनलाइन voters.eci.gov.in पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, वरीय उप समाहर्त्ता मुकेश कुमार एवं अंजू कुमारी, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक शैलेश कुमार सहित डीआरडीए प्रधान लिपिक पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क कार्यालय के विवेक कुमार, स्वीप कोषांग के अभिषेक कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं