सुपौल। जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेशानुसार टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सदर प्रखंड अंतर्गत हरदी पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या-07 महादलित टोला में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला संचारी रोग पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (सदर प्रखंड) ने संयुक्त रूप से मरीजों की जांच की। इस दौरान जरूरतमंदों को जीवन रक्षक और आवश्यक दवाइयाँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में कुल 86 संदेहास्पद मरीजों के कफ का सैंपल जांच हेतु भेजा गया। साथ ही लोगों को टीबी के लक्षण, समय पर जांच और नियमित उपचार के महत्व की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में आयुष मेडिकल ऑफिसर, BHM, BCM, BAM, DPS, STS, STLS, LT, ANM और आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं