सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पतरघट्टी नगर परिषद वार्ड-6 में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक महिला को 39.526 ग्राम स्मैक और 45,020 नकद के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान स्थानीय निवासी गोलू यादव की पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली कि गोलू यादव और उसकी पत्नी घर में स्मैक छिपाकर रखते और बेचते हैं। सूचना पर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात दंडाधिकारी बीपीआरओ मनीष कुमार झा के नेतृत्व में एसआई तनुजा कुमारी सहित पुलिस बल ने घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। इस दौरान आँगन के बरामदे से भागने की कोशिश कर रही महिला को पकड़ लिया गया।
तलाशी में बेंच पर रखे चार काले प्लास्टिक पन्नी से कुल 39.526 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर), एक डिजिटल माप-तौल मशीन, ₹45,020 नकद और एक ओपो एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार संजू देवी ने बताया कि उसका पति गोलू यादव नेपाल से स्मैक लाता है और दोनों मिलकर उसकी बिक्री करते हैं। बरामद नकदी उसी दिन की बिक्री की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी संजू देवी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं फरार आरोपी गोलू यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में एसआई मनीष कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं