Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : अवैध खाद दुकान पर छापेमारी, 54 बोरा खाद बरामद

 


सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड के हरिहरपट्टी चौक वार्ड-7 स्थित एक अवैध खाद दुकान पर शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना पर पहुंचे एसडीएम अभिषेक कुमार और एसडीएओ मुकेश कुमार की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 54 बोरा खाद जब्त किया। बरामद खाद में 31 बोरा यूरिया, 4 बोरा पोटाश, 1 बोरा मिक्सचर, 6 बोरा नवरत्ना का डीएपी, 11 बोरा इफको का अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट और 1 बोरा इफको का पोटाश शामिल है। जब्त खाद को जिम्मेनामा पर स्थानीय लाइसेंसधारी दुकानदार को सौंपा गया।

हरिहरपट्टी वार्ड-9 निवासी किसान राजेंद्र यादव ने शिकायत की थी कि दुकानदार अशोक चौधरी ने पहले यूरिया देने से मना किया और बाद में एक बोरा 800 रुपये में बेचने की बात कही। काफी मोलभाव के बाद 650 रुपये में सौदा तय हुआ। किसान ने 600 रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिया, लेकिन शेष 50 रुपये को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद किसान ने सीधे एसडीएम को शिकायत दी।

छापेमारी के दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और एसडीएओ को विरोध का सामना करना पड़ा। इसी बीच आरोपी दुकानदार अशोक चौधरी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि वह लंबे समय से बिना लाइसेंस खाद की कालाबाजारी कर रहा था और किसानों से मनमाने दाम वसूल रहा था।

एसडीएओ मुकेश कुमार ने बताया कि दुकान पूरी तरह अवैध थी। बरामद खाद को जब्त कर लिया गया है और आरोपी दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं