सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में रविवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बटालियन के अधिकारी, संदीक्षा परिवार, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकगण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद एसएसबी 45वीं बटालियन के प्रभारी कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के तहत उच्च मुख्यालय से इस वर्ष 9000 पौधों के रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में रविवार को बटालियन मुख्यालय परिसर में 1000 पौधों का रोपण किया गया, जिनमें महोगनी, गुलमोहर, अमलतास एवं सागवान जैसे लाभकारी वृक्ष शामिल हैं।
इस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव, सुमन सौरभ, केंद्रीय विद्यालय वीरपुर के प्रिंसिपल और शिक्षकगण, संदीक्षा परिवार के सदस्य एवं मीडिया प्रतिनिधि सक्रिय रूप से शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं