Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में एलुमनी इंटरैक्शन और करियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित


सुपौल। सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय में चल रहे स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम के तहत एलुमनी सेल द्वारा एक विशेष एलुमनी इंटरैक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्रों को संस्थान के पूर्व छात्रों से जोड़ना और उन्हें करियर एवं अकादमिक मार्गदर्शन प्रदान करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत एलुमनी सेल की फैकल्टी इंचार्ज प्रो. पम्मी कुमारी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने पूर्व छात्रों के अनुभव को वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत बताया।

कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र अभिषेक कुमार, गौरव कुमार, आज़ाद आर्यन, सूरज कुमार, मुकेश कुमार महतो एवं भूषण कुमार ने गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन जुड़कर विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने अपने कॉलेज जीवन के अनुभव साझा किए, करियर संबंधी उपयोगी सुझाव दिए और छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी सवाल पूछकर सत्र को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाया।

एलुमनी इंटरैक्शन के बाद करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री मनोज कुमार (हेड, एंटरप्राइज सॉल्यूशन्स, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स) और डॉ. पवन गोलाकोटी (पोस्ट डॉक फेलो, IIT बॉम्बे) ने अपने विचार रखे।

 मनोज कुमार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल डिग्री से काम नहीं चलेगा, छात्रों को तकनीकी और सॉफ्ट स्किल्स दोनों में दक्षता हासिल करनी होगी। उन्होंने डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल मार्केटिंग जैसे उभरते क्षेत्रों पर प्रकाश डाला।

वहीं, डॉ. पवन गोलाकोटी ने शोध के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शोध न केवल ज्ञान का विस्तार करता है, बल्कि समाज की जटिल समस्याओं के समाधान का माध्यम भी है। उन्होंने रिसर्च मेथडोलॉजी, नवाचार और उच्च शिक्षा में अनुसंधान की भूमिका पर विशेष जोर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं