Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : दिव्यांगजनों के लिए जांच सह मूल्यांकन शिविर का हुआ आयोजन, 47 लाभार्थियों का किया गया प्रमाणीकरण


सुपौल। छातापुर मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में रविवार को बिहार शिक्षा परियोजना सुपौल के बैनर तले दिव्यांगजनों के लिए जांच सह मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएचसी प्रभारी डॉ. नवीन कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम मौजूद रही।

शिविर में जीरो से 18 वर्ष आयु वर्ग के कुल 47 दिव्यांगजन शामिल हुए, जिनमें श्रवण बाधित, मानसिक रूप से निःशक्त, दृष्टिबाधित और अस्थि निःशक्त जैसे विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजन मौजूद थे। चिकित्सकीय दल ने सभी का मूल्यांकन और प्रमाणीकरण किया। प्रमाणीकरण के बाद लाभार्थियों को सहायक उपकरणों से आच्छादित करने की प्रक्रिया पूरी की गई और दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किए गए।

इस दौरान दो दिव्यांगजन को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि एक को तत्काल बैसाखी प्रदान की गई। शिविर में जिला से पुष्कर कुमार, अंकित कुमार, प्रवीण कुमार प्रिया, बिनोद कुमार, सुनील कुमार, धर्मराज कुमार और प्रदीप कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। मौके पर डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. सुष्मिता अर्चना, बीएचएम रवींद्रनाथ शर्मा, वंदना कुमारी, अजय कुमार, सुनैना कुमारी और सुमन कुमार भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं