सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के एनएच-27 पर गढ़िया गांव के पास रविवार अहले सुबह एक गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी को मामूली चोटें आईं और दोनों बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक सिमराही से भपटियाही की ओर जा रहा था। गढ़िया चौक के पास अचानक नियंत्रण खोने से ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में एनएच-27 किनारे स्थित दो गुमटियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि सड़क किनारे लगी रेलिंग भी बुरी तरह टूट गई।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत चालक और सहचालक को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रक पर लदी गिट्टी सड़क पर बिखर गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। घटना की सूचना मिलने पर भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं