Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही : ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्तदान शिविर, 55 यूनिट रक्त संग्रहित

 


सुपौल। राघोपुर प्रखंड के सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति को समर्पित था।

शिविर का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन माधोगड़िया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीप नारायण राम, भाजपा नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, सानू चौधरी, डॉ. शंभू सिंह, डॉ. राहुल झा और नोमान अहमद सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बबीता दीदी ने की जबकि संचालन ब्रह्मकुमार किशोर भाई ने किया।

शिविर में कुल 55 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सचिन माधोगड़िया ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा जीवनदान है। दादी प्रकाशमणि जी का संपूर्ण जीवन मानव सेवा को समर्पित रहा और उनकी स्मृति में आयोजित यह अभियान समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि शिविर का लक्ष्य 100 यूनिट रक्त संग्रह करना है ताकि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके।

अपने संबोधन में राजयोगिनी बबीता दीदी ने कहा कि रक्तदान केवल जीवनदान ही नहीं बल्कि मानवता का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि दादी प्रकाशमणि जी ने समाज को शांति, सेवा और मूल्य आधारित शिक्षा का संदेश दिया, जो आज भी समाज परिवर्तन का आधार है।

शिविर के दौरान डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने रक्तदाताओं को रक्तदान के महत्व और सावधानियों की जानकारी दी। आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं