सुपौल। राघोपुर प्रखंड के करजाईन बाजार स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में शनिवार को बाबा गणिनाथ जी की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार की संध्या में हुई, जब सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पूरे क्षेत्र में भव्य झांकी निकाल कर सिंदूरी पूजन किया। शनिवार को मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के उपरांत आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा गणिनाथ के जयकारे लगाए और वातावरण भक्तिमय बना रहा। जयंती समारोह में पूर्व प्रमुख महेंद्र गुप्ता, विश्वनाथ साह, शम्भु साह, युगेश्वर साह, अनिल कुमार, देवेंद्र साह, अशोक साह, कृष्ण देव साह, जागो साह, प्रमोद साह, पिंटू साह, डॉ० सत्यनारायण साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं