सुपौल। अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज पिता द्वारा दामाद की हत्या के मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुपौल के सचिव अफ़ज़ल आलम मंगलवार को पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक राहुल कुमार के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।
मामला दरभंगा मेडिकल कॉलेज के छात्र राहुल कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का है। आरोप है कि यह हत्या मृतक के ससुर प्रेम शंकर झा ने DMCH परिसर स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के सामने की।
DLSA की टीम ने पीड़ित परिवार को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और मृतक की पत्नी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। सचिव अफ़ज़ल आलम ने कहा कि दोषियों को त्वरित सुनवाई के जरिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं